सरायकेला.
विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सरायकेला में चार महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास रविवार को किया. सरायकेला की सीनी पंचायत के ग्राम सीनी (पलासडीह) से सेरेंगदा होते हुए पदमपुर तक 3 किमी, वार्ष्णेय उच्च विद्यालय से कोयरा नदी पुल तक 3.25 किमी, डांगरडीहा मुख्य सड़क से हथिया होते हुए कदमडीहा तक 3.5 किमी व सरमाली से केंदुआ होते हुए महुलपानी मेन रोड़ तक 3.8 किमी पथ निर्माण कार्य का नारियल फोड व शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क को बेहतर बनाया जा रहा है. जर्जर हो चुके सड़कों के जीर्णोद्धार होने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी इससे गति मिलेगी. मौके पर समाजसेवी बासंती गागराई, झामुमो केंद्रीय सदस्य रानी हेंब्रम, केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो, सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, उप प्रमुख बासुदेव महतो, सीनी पंचायत मुखिया जयंती मुर्मू, संसद प्रतिनिधि सूरज महतो, जिला उपाध्यक्ष संजय प्रधान, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सरदार, पंकज प्रधान आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

