11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : तिरंगा संग भारत माता के जयकारे से गूंजा चांडिल

चांडिल में रन फॉर यूनिटी में उमड़े शहरवासी, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने किया नेतृत्व

चांडिल.

भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘माय युवा भारत’ के अंतर्गत गुरुवार को चांडिल में यूनिटी मार्च (पदयात्रा) निकाला गया. मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ उपस्थित रहे. यूनिटी मार्च चांडिल हाई स्कूल से रूचाप स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तक गया. इसमें आम जनता, विभिन्न स्कूलों के बच्चे, सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए. लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर सरदार पटेल अमर रहे, भारत माता की जय का उद्घोष किया.

चांडिल चौक बाजार होते हुए डैम रोड होकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहुंचे. सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. इसके बाद अतिथियों का स्वागत हुआ. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वदेशी व नशा मुक्ति की ओर बढ़ रहा देशकेंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला. बच्चों ने वंदे मातरम् गीत और स्वदेशी अपनाने की संकल्प के साथ छऊ नृत्य किया गया. श्री सेठ ने कहा कि यह वर्ष बहुत शुभ है, जहां भगवान बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती, वंदे मातरम् की 150वीं जयंती व सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती मनायी जा रही है. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक 562 विरासत को देश में मिलाया. आज उनकी प्रेरणा से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वदेशी व नशा मुक्ति की ओर देश बढ़ रहा है. आजादी के बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मान देने का काम किया है. दुनिया की सबसे बड़ी स्टेच्यू सरदार वल्लभ भाई पटेल की बनी है. इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, रन फॉर यूनिटी के जिला संयोजक पप्पू वर्मा, जिला महामंत्री मधु गोराई, राकेश सिंह जी, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवाशीष राय, मनोज महतो , महेश कुंडू ,रामकृष्ण महतो, विशाल चौधरी ,दिवाकर सिंह , सुमन मुखर्जी, प्रभात पोद्दार, विपुल सिंह, फटीक गोराई, नारायण गोप, मोतीलाल कुंभकार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel