सरायकेला.सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन की ओर से इस वर्ष अलग से चैत्र पर्व का आयोजन नहीं किया जायेगा, यह आयोजन जिला प्रशासन के साथ मिलकर होगा. इस संबंध में एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष भोला महांती की अध्यक्षता में हुई. जिसमें बताया कि एसोसिएशन द्वारा जितनी भी मांगें रखी गयी थीं, जिला प्रशासन द्वारा अधिकतम मांगें मान ली गयी हैं, जिसके कारण एसोसिएशन जिला प्रशासन के साथ बिरसा स्टेडियम में ही इस वर्ष चैत्र पर्व का आयोजन करेगा और इसमें सभी कलाकार सहयोग करेंगे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर प्रशासन द्वारा धार्मिक अनुष्ठान व महोत्सव के आयोजन में किसी तरह से दोहरी नीति अपनाने का प्रयास करता है, तो कलाकारों का संघर्ष फिर से जारी हो जायेगा.
छऊ कलाकारों के उत्थान व सम्मान को लेकर हुई चर्चा
बैठक में चैत्र पर्व के आयोजन से लेकर कलाकारों के उत्थान और सम्मान जैसे बहुत सारे विषय पर चर्चा हुई, जिस पर निर्णय लिया गया कि चैत्र पर्व के बाद एसोसिएशन की बैठक आहूत कर कलाकारों के उत्थान को लेकर प्रयास जारी किया जायेगा.
बैठक में ये कलाकार थे उपस्थित
एसोसिएशन के संरक्षक मनोज कुमार चौधरी, सचिव सुदीप कवि, गुरु बृजेन्द्र पटनायक, संतोष कर, मनोरंजन साहू, श्यामा चरण पानी, अविनाश कवि, तरुण बोल, आशीष कर, पंकज साहू, त्रिनाथ पाथाल, देवराज दास, मुन्ना महाराणा, देवनारायण सिंहदेव, राकेश कवि, गजेंद्र मोहंती, काली प्रसन्न सारंगी, विजन सरदार आदि.
कोट
आर्टिस्ट एसोसिएशन विगत दो वर्षों से अलग चैत्र पर्व का आयोजन कर रहा था. इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा एसोसिएशन की मांगों पर सहमति जतायी गयी है, जिससे एसोसिएशन जिला प्रशासन के साथ मिल कर चैत्र पर्व का आयोजन करेगा और चैत्र पर्व के माध्यम से सरायकेला छऊ के विकास में सभी कलाकार सहयोग करेंगे.-मनोज कुमार चौधरी, संरक्षक आर्टिस्ट एसोसिएशन, सरायकेला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है