चांडिल.
चांडिल थाना अंतर्गत टाटा-रांची मार्ग (एनएच-33) के चिलगू पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार संतोष कुमार सिंह (42) की मौत हो गयी. जबकि पीछे बैठा साथी लक्ष्मण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 4 का रहने वाला था. वहीं उसका दोस्त रांची निवासी है. घटना सोमवार सुबह करीब 6 बजे की है. हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल को इलाज के लिए एमजीएम भेज दिया.शादी समारोह में आये थे जमशेदपुर:
जानकारी के मुताबिक, संतोष कुमार सिंह व लक्ष्मण सिंह जमशेदपुर में शादी समारोह में आये थे. सोमवार की सुबह दोनों बाइक से रांची लौट रहे थे. इसी क्रम में चिलगू पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर संतोष कुमार सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. उसका सिर पूरी तरह से कुचल गया था. जबकि दोस्त लक्ष्मण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.एक साल से चिलगू पुल क्षतिग्रस्त, सड़क वन-वे, 20 लोगों ने गंवायी जान:
मालूम हो कि सालभर से एनएच-33 स्थित चिलगू पुल क्षतिग्रस्त होने पर चिलगू से लेकर दलमा गेट शहरबेड़ा तक सड़क को वन-वे कर दिया गया है. लंबी दूरी तक वन-वे रहने से वाहनों का रेला लगा रहता है. सड़क को एक साइड बंद रखने से आये दिन कई सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. सड़क दुर्घटना में अबतक 20 से अधिक लोगों अपनी जान गवां चुके हैं. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है