9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela News : एमबीसी हांसाडुगरी को हराकर ब्लास्टर एफसी सुदूरसाई चैंपियन

राजनगर. गोवर्धन गांव में सीताराम हांसदा मेमोरियल की खेलकूद प्रतियोगिता

राजनगर. राजनगर प्रखंड के गोवर्धन गांव में सीताराम हांसदा मेमोरियल संस्था ने दो दिवसीय फुटबॉल व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की. फुटबॉल में कुल 48 टीमों ने भाग लिया. इसमें ब्लास्टर एफसी सुदुरसाई विजेता और एमबीसी हांसाडुगरी की टीम उपविजेता रही. शनिवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद जोबा माझी, विशिष्ट अतिथि झामुमो केन्द्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कालीपद सोरेन, झामुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष बिशु हेम्ब्रम, भक्तू मार्डी उपस्थित थे. अतिथियों को माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया गया.

फाइनल खेल से पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इसके पश्चात फुटबॉल को किक मारकर खेल का शुभारंभ किया. प्रतिभागियों को अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया.

ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभा की कमी नहीं : सांसद

मुख्य अतिथि सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. इन्हें खेलने के लिए सही मंच की आवश्यकता है. स्कूली बच्चों के लिए खेलो झारखंड जैसी प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. इस खेल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिल जाता है.

फुटबॉल में करियर की असीम संभावना : कृष्णा

झामुमो के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के ने कहा कि फुटबॉल खेल में करियरर की असीम संभावनाएं हैं. खिलाड़ी चाहें, तो एक पेशेवर खिलाड़ी बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को अनुशासन के साथ खेलने की आवश्यकता है. कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता के पी सोरेन, झामुमो जिला उपाध्यक्ष बिशु हेम्ब्रम ने संबोधित किया.

खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम

गणित रेस : प्रथम स्थान कुंवार मार्डी, द्वितीय स्थान मानकी मार्डी, तृतीय स्थान बहादुर टुडू रहा.

सामान्य ज्ञान : प्रथम स्थान बहादुर टुडू, द्वितीय स्थान सावन टुडू एवं तृतीय स्थान भागीरथी हेम्ब्रम रहा.

मेंढक दौड़ : प्रथम स्थान डाक्टर सरदार, द्वितीय स्थान सावन हेम्ब्रम एवं तृतीय स्थान सुधीर हांसदा रहा.

बॉल रेस : प्रथम स्थान सारोती मुर्मू, द्वितीय स्थान रोसी मुर्मू, तृतीय स्थान गंगा मुर्मू, चतुर्थ स्थान रानी सोरेन एवं सुनिता हेम्ब्रम रही.

मोमबत्ती रेस : प्रथम स्थान अनिता किस्कू, द्वितीय बिसाका मार्डी, तृतीय संजाना बेसरा, चतुर्थ स्थान प्रिया सिंह व पंचम स्थान धानी सोरेन रही.

सिर पर ग्लास रखकर दौड़ : प्रथम स्थान श्वाति हेम्ब्रम, द्वितीय स्थान बसंती मुर्मू, तृतीय स्थान संजना बेसरा, चतुर्थ स्थान प्रिया सिंह एवं पंचम स्थान न्योति मुर्मू रही.

दिशोम दाणान रेस : प्रथम स्थान चाम्पा सोरेन, द्वितीय स्थान माल्हो मार्डी, तृतीय स्थान सिनगो सोरेन, चतुर्थ स्थान सुमित्रा सरदार एवं पंचम स्थान सिनगो टुडू रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel