सरायकेला. इंडिया महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सरायकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बागची की नेतृत्व में सरायकेला नगर में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान चलाया. इसके तहत कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ वोट चोरी का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री से गद्दी छोड़ने की मांग की. जिलाध्यक्ष राज बागची ने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर जनता के वोटों की चोरी कर रही है. मतदाता सूची पुनरीक्षण के नाम पर भाजपा साजिश के तहत चुनाव आयोग के साथ मिलकर गरीब जनता के साथ महागठबंधन के समर्थकों का नाम मतदाता सूची से हटा रही है. अपने समर्थकों के नाम को जोड़ने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमें न्यायालय पर पूर्ण भरोसा है. सांसद प्रतिनिधि सूरज महतो ने कहा कि इसे लेकर कांग्रेस जनजागरुकता अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है. मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष भोला महांती, टुकुन भंज, सूरज महतो, उमापद मुखी, शेख मुश्ताक, जहांगीर आलम, शंभू आचार्य, सौरभ साहू, मिलन सिंह, तपन कामिला, बबलू सिंह, शिबू पाणिग्रही एवं बैकुंठ मंडल सहित महागठबंधन के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

