21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदे हाइवा की चपेट में आयी बाइक, बेटे की मौत, पिता-बहन गंभीर

चौका. मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने 5 घंटे सड़क जाम रखा

-मिलनचौक-आदरडीह सड़क मार्ग के सोड़ो मोड़ के पास हुई दुर्घटना,देर शाम तक शव नहीं उठने दिया

प्रतिनिधि, चौका

ईचागढ़ थाना के मिलनचौक-आदरडीह सड़क मार्ग के सोड़ो मोड़ के पास गुरुवार को बालू लदे हाइवा की चपेट में आकर बाइक सवार सुनील महतो (12) की मौत हो गयी. वहीं मृतक के पिता सपन महतो व बहन पद्दा महतो घायल हो गये. घटना गुरुवार को 10 बजे दिन में घटी. दोनों घायलों को मिलन चौक स्थित नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजा व घायलों के बेहतर इलाज के लिए रोड जाम कर दिया. चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार के समझाने पर ग्रामीणों ने करीब 3 बजे जाम हटा दिया. लेकिन घटनास्थल से शव को उठने नहीं दिया. ग्रामीण मुआवजा, बालू का अवैध परिवहन रोकने व स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग पर अड़े थे.

बेटी के ससुराल से लौट रहे थे तीनों

मिली जानकारी के अनुसार, सपन महतो बेटा सुनील व छोटी बेटी पद्दा महतो को बाइक से सोनाहातू के गाड़ाडीह से अपनी बड़ी बेटी के ससुराल से अपने घर पश्चिम बंगाल के बागमुंडी के सिंदरी गांव लौट रहे रहे थे. इसी क्रम में तिरुलडीह से मिलन चौक की ओर आ रहे बालू लदे हाइवा ने चपेट में ले लिया, जिससे घटनास्थल पर ही सुनील की मौत हो गयी. सूचना पर ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और लोगों से जाम हटाने की अपील की. लेकिन आक्रोशित लोगोंं ने शव को उठने नहीं दिया. तत्पश्चात चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मृतक के परिजन मुआवजा व घायलों को बेहतर इलाज की मांग पर अड़े रहे. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया. हालांकि, खबर लिखे जाने तक शव को उठने नहीं दिया है.

देर शाम तक नहीं पहुंचा हाइवा मालिक

सड़क दुर्घटना की सूचना एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार, सीओ दीपक प्रसाद, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, तिरुलडीह थाना प्रभारी आलमचंद महतो पहुंचे. उग्र ग्रामीणों ने मृतक के परिजन को मुआवजा देने व घायलों को बेहतर इलाज की व्यवस्था करने की मांग की. हालांकि, खबर लिखे जाने तक देर शाम वाहन मालिक के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने शव को उठाने नहीं दिया. हालांकि, वाहनों का आवागमन चालू हो गया है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए मुरी के सिंहपुर नर्सिंग होम भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें