सरायकेला.
सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर टोलब्रिज के समीप सड़क किनारे खड़े हाइवा से बाइक सवार ने पीछे से धक्का मार दी. इससे बाइक सवार महादेव लायक (30) गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सरायकेला सदर अस्पताल भेजा. यहां उसका उपचार चल रहा है. घटना सोमवार की शाम करीब 5 बजे की है. जानकारी के अनुसार महादेव लायक ईचागढ़ थाना के फुटुप गांव का रहने वाला है. सोमवार को वह अपने भांजे के बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए बाइक से सीनी ओपी के उकरी गांव आ रहा था. इसी दौरान उसकी बाइक हाइवा से टकरा गयी. घटना में महादेव के सिर में गंभीर चोट लगी है.चांडिल : पितकी में हार्ट अटैक से डाक कर्मी की मौत
चांडिल.
चांडिल स्टेशन से सटे पितकी ओवरब्रिज के पास सोमवार को नीमडीह प्रखंड के बाड़ेदा गांव निवासी फटिक प्रमाणिक की हृदय गति रुकने से मौके पर ही मौत हो गयी. फटिक डाक विभाग में कार्यरत थे. वे चांडिल किसी कार्य को लेकर आये थे. वापसी के क्रम में पितकी के पास वे बेहोश होकर सड़क किनारे गिर गये. झामुमो नेता विश्वनाथ गोप के सहयोग से फटिक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

