सरायकेला. सरायकेला के जगन्नाथ मंदिर परिसर में रविवार को श्री जगन्नाथ सेवा समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव ने की. निर्णय हुआ कि कार्तिक पूर्णिमा पर विशेष धार्मिक कार्यक्रम होगा. 1 से 4 नवंबर तक संध्या 5 से रात्रि 9 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होगा. कथा वाचन पुरीधाम से पधारे कथावाचक पंडित रत्नाकर नायक करेंगे. कथा से पूर्व ओडिशा के कलाकार भजन की प्रस्तुति देंगे. 5 नवंबर की सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक भागवत प्रवचन व भजन होगा. कथा के बाद प्रसाद वितरण होगा. कार्तिक पूर्णिमा को पंचक स्नान के रूप में जाना जाता है. ओड़िया समुदाय इसे बोइतो बंदाणों पर्व के रूप में मनाते हैं.
उत्कलीय परंपरा को जीवित रखने पर जोर:
राजा सिंहदेव ने बताया कि सिंहभूम के ओड़िया बहुल क्षेत्रों में कार्तिक पूर्णिमा पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे. उत्कलीय परंपरा को जीवित रखने के लिए बोईतो बंदाणों पर्व को विशेष रूप से मनाने का निर्णय हुआ. पर्व के दिन श्रद्धालुओं के लिए जगरनाथ घाट पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था रहेगी. मौके पर पार्थ सारथी दास, शंकर सतपति, बादल दुबे, चंद्रशेखर कर, प्रशांत महापात्र, राजेश मिश्रा, परशुराम कवि, दुखुराम साहू, सुमित महापात्र, दीपेश रथ, सिपुन मोहंती, ध्रुव सिंह मोदक समेत समिति के सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

