19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : शहीद पार्क में 7.20 करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण का काम शुरू

खरसावां में विधायक व डीसी ने शहीद समन्वय समिति के साथ की बैठक

खरसावां.

खरसावां में शहीद पार्क के निकट (एक्सटेंशन वर्क) हो रहे सौंदर्यीकरण और विकासात्मक कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शहीद पार्क के सौंदर्यीकरण और विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी. बताया गया कि पहले चरण में लगभग 7.20 करोड़ रुपये की लागत से पार्क में विकासात्मक कार्य और सौंदर्यीकरण किये जा रहे हैं. साथ ही इस स्थल पर किए जाने वाले कांस्य भित्ति चित्र और स्टैच्यू स्थापन कार्य के संबंध में उपस्थित लोगों से सुझाव लिए गए. सभी को कार्य में समन्वय बनाकर आगे बढ़ने की भी हिदायत दी गयी. बैठक में विधायक दशरथ गागराई, जिला पदाधिकारी नितिश कुमार सिंह (डीसी), डीडीसी रीना हांसदा, शहीद समन्वय समिति के पदाधिकारी और समाज के बुद्धिजीवी शामिल हुए.

ब्रोंज मुराल और स्टैच्यू लगाये जायेंगे

अधिकारियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया. बताया गया कि 1 जनवरी 1948 को हुए खरसावां गोली कांड की घटना को स्मरण करते हुए दीवारों पर कांस्य भित्ति चित्र बनाये जायेंगे. इसके साथ ही पार्क में 11 ब्रोंज स्टैच्यू भी लगाये जायेंगे. बैठक के पश्चात अधिकारियों ने शहीद पार्क की साफ-सफाई का निरीक्षण किया और साथ ही पार्क में चल रहे सौंदर्यीकरण और विकासात्मक कार्यों का भी जायजा लिया.

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में जिप सदस्य कालीचरण बानरा व सावित्री बानरा, प्रमुख मनेंद्र जामुदा, बासंती गागराई, मनोज सोय, गुरुचरण बांकिरा, बाबूराम सोय, दियुरी विजय बोदरा, उमेश बोदरा, सावित्री कुदादा, मंजू बोदरा, गणेश गागराई, कंसल्टेंट अखिलेश्वर शाही, वीर सिंह सिंजुई, नागेन सोय, शंकर सोय, बंदू बांकिरा, रामलाल हेंब्रम, मंगल सिंह जामुदा, प्रधान माटीसोय, उदय सोय, विष्णु बानरा, बीडीओ प्रधान माझी, सीओ कप्तान सिंकु, थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रामरेखा पासवान आदि उपस्थित थे.राज्य सरकार की ओर से शहीद पार्क के कार्य करीब 7.20 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण व विकासात्मक कार्यों किया जा रहा है. लगाये जाने वाले कांस्य भित्ति चित्र व ब्रोंज मुराल के संदर्भ सुझाव लिया गया. कांस्य भित्ति चित्र के माध्यम से बाहर से यहां आने वाले लोग खरसावां गोलीकांड के इतिहास को जान सकेंगे.

-दशरथ गागराई, विधायक, खरसावां

शहीद पार्क के पास हो रहे सौंदर्यीकरण व विकासात्मक कार्यों को आपसी समन्वय बना कर पूरा किया जायेगा. ब्रोंज मुराल एंड स्टैच्यू कंस्ट्रक्शन को लेकर जन प्रतिनिधि व समिति के सदस्यों से सुझाव लिया गया. सभी सुझावों को सकारात्मक रूप से लेते हुए आगे कार्य किया जायेगा.

-नितिश कुमार सिंह, उपायुक्त, सरायकेला-खरसावां

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel