समाहरणालय सभागार में डीसी ने की परामर्श समिति के साथ बैठकसरायकेला. समाहरणालय सभागार में डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों व बैंकिंग संस्थानों की ओर से संचालित ऋण योजनाओं की जानकारी हासिल की. बैठक में डीसी ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि पात्र लाभुकों के ऋण स्वीकृति एवं वितरण की प्रक्रिया उसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण की जाए, ताकि वे समय पर व्यवसाय का संचालन कर सकें. ऋण की प्रथम किस्त का भुगतान भी निर्धारित अवधि में किया जा सके. बैठक में डीसी ने कहा कि बिना कारण के आवेदन पेडिंग नहीं रखें. विलंब या बिना कारण निरस्तीकरण स्वीकार्य नहीं होगा. डीसी ने सभी शाखा प्रबंधक लाभुकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशीलता के साथ कार्य करने व अस्वीकृत मामलों में स्पष्ट कारण उल्लेख करने का निर्देश दिया. बैंक शाखाओं में आने वाले नागरिकों के प्रति सहयोगात्मक व उत्तरदायी व्यवहार सुनिश्चित करने को कहा. ताकि बैंकिंग सेवाओं के प्रति जनता की धारणा सकारात्मक हो सके. बैठक में डीसी ने योग्य किसानों को केसीसी के तहत ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सभी पेंडिंग आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किया जाए तथा पात्र किसानों को लक्षित संख्या के अनुरूप केसीसी का लाभ उपलब्ध कराया जाए.
ग्रामीण क्षेत्र में बीसी प्वाइंट की संख्या बढ़ाने का निर्देश
डीसी ने जिले के प्रमुख बाजारों में एटीएम की सुविधाओं को सुदृढ़ करने, बंद एटीएम को शीघ्र पुनः संचालित करने तथा ग्रामीण एवं नवसृजित क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं के विस्तार के लिए बीसी प्वाइंट की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक में पीएमएफएमइ, कृषि एवं पशुपालन आधारित उद्यमिता, रोजगार एवं स्व-रोजगार योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी लिया. बैठक में डीडीसी सुश्री रीना हांसदा, भारतीय रिजर्व बैंक के राज्य स्तरीय पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक वरुण चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

