25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela News : अटल जी ने भारत को परमाणु शक्ति बनाया व सशक्त विदेश नीति दी : मुंडा

सरायकेला के टाउन हाल में गुरुवार को भाजपा जिला समिति ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया

सरायकेला. सरायकेला के टाउन हाल में गुरुवार को भाजपा जिला समिति ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में अटल जी ने अतुलनीय योगदान दिया. अटल जी केवल राजनेता नहीं, बल्कि विचारधारा की जीवंत परिभाषा थे. उनके नेतृत्व की आभा पूरे विश्व ने महसूस की है. भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाया. सशक्त विदेश नीति दी. अंत्योदय के संकल्प को साकार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा उन्हीं के मूल्यों पर चलते हुए विकसित भारत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है.

सत्ता हमारा मंजिल नहीं, प्रदेशवासियों के चेहरे पर मुस्कान लाना है

श्री मुंडा ने कहा कि अटल जी ने एक वोट से अपने सरकार को गिरना स्वीकार किया, लेकिन सिद्धान्त से समझौता नहीं किया. नयी पीढ़ी को अटल जी के विचारों से जोड़ना हमारा दायित्व है. झारखंड राज्य अटल जी की देन है. सत्ता हमारा मंजिल नहीं है, प्रदेशवासियों के चेहरे पर मुस्कान लाना है. मेरा सौभाग्य रहा है कि अटल जी के प्रधानमंत्रीत्व काल में मुझे मंत्री व मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर मिला. केंद्र में जनजातीय मामलों के मंत्रालय में कार्य करने का मौका मिला.

राजनीति में सुचिता के प्रतीक थे अटल जी : मधु कोड़ा

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि अटल जी राजनीति में सुचिता के प्रतीक थे. ऐसे व्यक्तित्व के बारे में बोलना सूर्य को दीपक दिखाने जैसा है. अटल जी ने राजनीति में सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया. राष्ट्र को मजबूत बनाने की खातिर परमाणु प्रशिक्षण किया. उन्होंने दुनिया की धमकियों की परवाह नहीं की.

अटल जी के सिद्धांत व आदर्श ही भाजपा की रीढ़ : गीता कोड़ा

पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक युग थे. उनका समर्पण, दूरदृष्टि और नेतृत्व भारतीय राजनीति के लिए अमूल्य धरोहर हैं. उन्होंने जिन सिद्धांतों और आदर्शों पर काम किया, वही भाजपा की रीढ़ है. आज हमें संकल्प लेना होगा कि हम अटलजी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए संगठन को और मजबूत बनायें.

अटल जी का व्यक्तित्व प्रेरणादायक : मीरा मुंडा

भाजपा नेत्री मीरा मुंडा ने कहा कि उनका विराट व्यक्तित्व सभी के लिए प्रेरणादायक है. कई बार उनसे मिलने का अवसर मिला. अपने विरोधियों के प्रति भी सम्मान का भाव रखते थे, इसलिए भारतीय राजनीति में उन्हें अजातशत्रु कहा जाता है.

राम मंदिर आंदोलन व जनसंघ काल से पार्टी में जुड़े नेता हुए सम्मानित

कार्यक्रम में 20 मंडलों से राम मंदिर आंदोलन व जनसंघ काल से पार्टी में जुड़े वरीय लोगों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. सम्मेलन को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, रमेश हांसदा, जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा समेत अन्य ने संबोधित किया.

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राकेश सिंह व धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक राकेश मिश्रा ने किया. मौके पर पूर्व प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह, पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, रामनाथ महतो, जटा शंकर पांडेय, सुनील श्रीवास्तव, ऊषा पांडे, हरेकृष्णा प्रधान, सूर्या देवी, शंभू मंडल, बद्री दारोगा, अभिषेक आचार्य, सोहन सिंह, बीजू दत्ता, राजकुमार सिंह, सुमित चौधरी, लिपु मोहंती, बड़बाबू सिंहदेव, पिंकी मोदक समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें