चौका. ईचागढ़ थाना अंतर्गत बीरडीह गांव के समीप हाथी के हमले से बुजुर्ग आशा कालिंदी(55) गंभीर रूप से घायल हो गयी. वह पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के बागमुंडी थाना के आटना गांव की रहने वाली है. घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे की है. सूचना पर ग्रामीण व वन विभाग की टीम पहुंची. इलाज के लिए मिलनचौक स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के एमजीएम रेफर कर दिया. वन विभाग ने तत्काल इलाज के लिए 10 हजार रुपये दिये हैं. जानकारी के अनुसार, आशा कालिंदी पांच लोगों के साथ आटना गांव से सुवर्णरेखा नदी पार कर पैदल बीरडीह गांव में शादी समारोह में जा रही थी. इसी दौरान बीरडीह गांव के समीप झाड़ियों में छिपे हाथी ने हमला कर दिया. हाथी को देख अन्य लोग मौके से फरार हो गये. हाथी के हमले की सूचना मिलते ही आस-पास के गांवों के लोग पहुंचे और हो-हल्ला कर हाथी को भगाया. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी दिन में सुवर्णरेखा नदी के आसपास विचरण करता देखा गया. बीरडीह, पिलीद जंगल में हाथियों का झुंड डेरा जमाए हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

