राजनगर. राजनगर प्रखंड के कालाझरना गांव में मंगलवार की देर रात गौतम जामुदा के घर के आंगन में अचानक हाथी घुस गया. घर का दरवाजा तोड़कर हाथी बोरे में रखा धान को खा गया. हाथी करीब एक घंटे तक आंगन में डटा रहा. बताया जाता है कि उस समय कालाझरना में ग्रामीण माघे पर्व का जश्न मना रहे थे. अखाड़ा में नृत्य संगीत चल रहा था. सूचना मिलते ही युवाओं ने जाकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया. जानकारी के अनुसार, जिस वक्त हाथी पहुंचा तब घर के सदस्य जान बचाकर भाग गये. पड़ोस के घर की बुजुर्ग महिला ने हाथी के आने की आहट सुनते ही चिल्लाते हुए गौतम के परिवार के लोगों को घर से निकल जाने को कहा. आनन-फानन में गौतम जामुदा का परिवार घर से भाग गया. वहीं पड़ोस की महिला घर के अंदर दरवाजा बंद कर वहीं रह गयी. इसी दौरान शौचालय गये लड़के ने हाथी को देख भागकर जान बचायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

