खरसावां. खरसावां के शहरबेड़ा के बाबा कार्तिक उरांव पुस्तकालय का रिटायर्ड आइएएस अधिकारी सुषमा सिंह, डीडीसी आशीष अग्रवाल, अपर समाहर्ता रजत कुमार समेत कई अधिकारियों ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों से संवाद किया. एक्सपर्ट ने बच्चों को सफलता के लिए कई टिप्स दिये.
सफल होने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी : सुषमा
सुषमा सिंह ने कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है. उन्होंने समय प्रबंधन पर ध्यान देने की बात कही. कहा कि वर्तमान में शिक्षा बेहद जरूरी है. उन्होंने बच्चों को पढ़ लिखकर क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपील की. कार्तिक उरांव पुस्तकालय की स्थापना 2019 में हुई थी. फिलहाल पुस्तकालय में करीब 60 बच्चे अध्ययन कर रह रहे हैं. बच्चों का निशुल्क शिक्षा दी जाती है. समिति की ओर से अधिकारियों को पौधा भेंट किया गया. मौके पर बीडीओ प्रधान माझी, इंद्रजीत उरांव, संजय कच्छप, मंगला उरांव, हरेन उरांव, वीरेंद्र उरांव, पवन महतो, डेबिड कुजूर, प्रेमानंद सिंहदेव समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

