36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Seraikela News : चांडिल : विक्रय मुंडा हत्याकांड में कुचाई का युवक गिरफ्तार

मोबाइल व रुपये चोरी करने पर पत्थर से कूचकर हत्या की थी, हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है

चांडिल. चांडिल पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपी कुचाई थाना क्षेत्र के सियाडीह नयाडीह निवासी विक्रय मुंडा उर्फ टिक्का मुंडा है. इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि विगत 20 फरवरी को काटिया स्टेडियम के बगल के खेत में एक शव पुलिस ने बरामद किया था. इसकी पहचान पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा निवासी सुकराम गोप के रूप में की गयी. दोनों क्रिस्टल थर्मोकोल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम कर रहा था. उन्होंने बताया कि विगत 18 फरवरी को विक्रय मुंडा उर्फ टिक्का मुंडा ने एक मोबाइल खरीदा था. उक्त मोबाइल व 9 हजार रुपये सुकराम गोप ने चोरी कर लिया था. इसका बदला लेने के लिए विक्रय मुंडा उर्फ टिक्का ने अपने चार सहयोगियों के साथ मिलकर सुकराम गोप को पत्थर से कूच कर हत्या कर दी थी. विक्रय मुंडा उर्फ टिक्का मुंडा को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त पत्थर को जब्त कर लिया गया है. हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें