चांडिल. चांडिल थाना क्षेत्र में काटिया स्टेडियम के समीप गुरुवार को एक खेत में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चांडिल थाना को दी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की पहचान पश्चिम सिंहभूम जिला के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सेरेंगदा गांव निवासी 25 वर्षीय सुकराम गोप के रूप में हुई. वह मुदीडीह स्थित क्रिस्टल थर्मोकोल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता था. यहीं पर रहता था. थाना प्रभारी दिलसन बिरुआ ने बताया कि युवक के सिर पर पत्थर से हमले के निशान हैं. सिर पर गहरी चोट का निशान हैं. प्रथम दृष्टयता में हत्या प्रतीत होती है. पुलिस घटनास्थल की जांच-पड़ताल कर विधिवत कार्रवाई कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि इसकी हत्या दो दिन पहले कहीं दूसरी जगह पर की गयी है. शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सीनी : ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
सीनी और महालिमुरुप रेल लाइन के बीच पोल संख्या 282/24 के समीप ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. महिला की उम्र 50 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है. घटना गुरुवार की है. जानकारी के अनुसार, पोल संख्या 282/24 के समीप उक्त महिला रेल लाइन पार कर रही थी. इस दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गयी. कुछ लोगों ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने घायल महिला को एंबुलेंस से सरायकेला सदर लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है