राजनगर. एसडीपीओ समीर सवैया के नेतृत्व में शनिवार को माइनिंग टीम ने राजनगर थाना क्षेत्र में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान कुजू, बालीडीह, बांदोदीह नदी घाट आदि स्थानों पर औचक निरीक्षण किया गया. मौजा केसरगड़िया (पोटका पहाड़) और मौजा गोवर्धन (डांगरडीह) में अवैध रूप से पत्थर खनन पाया गया. केसरगड़िया से लगभग 1250 घनफीट और गोवर्धन से 1550 घनफीट अवैध खनिज जब्त किया गया. जब्ती की कार्रवाई स्थानीय ग्राम प्रधान और मुखिया की मौजूदगी में की गयी. साथ ही डांगरडीह से पत्थर लदा महिंद्रा ट्रैक्टर भी जब्त किया गया. अभियुक्तों, भूमि स्वामियों, वाहन मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस अभियान में राजनगर थाना पुलिस की भी सक्रिय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

