चौका.
ईचागढ़ के एनएच-33 नागासेरेंग चौक पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में गौरंगकोचा निवासी चौकीदार नारायण गोराई की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार चौकीदार नारायण गोराई नागासेरेंग चौक पर ड्यूटी में तैनात था. उसी दौरान जमशेदपुर से रांची जा रहे ट्रक ने चौकीदार को अपनी चपेट में लेते हुए रांची से जमशेदपुर जा रहे ट्रेलर को धक्का मार दिया. इसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. दुर्घटना की सूचना मिलने पर ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो दल-बल के साथ घटनास्थल के पास पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नारायण गोराई ईचागढ़ थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत था.मृतक के परिजनों मुआवजा दे प्रशासन
डॉ भूषण मुर्मू चांडिल. ईचागढ़ थाना के चौकीदार नारायण गोराई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. उनके परिवार को प्रशासन उचित मुआवजा व नौकरी दे. उक्त बातें भाजपा नेता सह पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि डॉ भूषण मुर्मू ने कहा. डॉ मुर्मू ने कहा कि नारायण गोराई विगत सात-आठ साल ईचागढ़ थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे. प्रशासन व जिला के एसपी इस पर संज्ञान ले और मृतक चौकीदार के परिजनों को उचित मुआवजा दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

