19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : ‘बैलगाड़ी से चंद्रमा तक’ भारत के योगदान की दिखी झलक

सीनी के वीएस पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

खरसावां.

सीनी के वीएस पब्लिक स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस वर्ष की प्रदर्शनी का विषय था ‘बैलगाड़ी से चंद्रमा तक”” विश्व में भारत का योगदान’. स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने वैज्ञानिक परिकल्पनाओं को मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत किया. छात्रों ने भूकंप अवशोषक, कार्बन मुक्त धुएं का निष्कासन, सड़क से धूल अवशोषक यंत्र, रोबोटिक (यंत्र मानविकी), ड्रोन, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा बचत, नवीकरणीय ऊर्जा और आधुनिक तकनीक पर आधारित मॉडल पेश किए. प्रत्येक मॉडल के बारे में विद्यार्थियों ने विस्तार से जानकारी दी. प्रदर्शनी में आये अतिथि और अभिभावक छात्रों की प्रतिभा और रचनात्मक सोच से कायल रहे. प्रत्येक कक्षा से सर्वश्रेष्ठ विषय प्रस्तुति, सर्वश्रेष्ठ रचनात्मक कला और सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक नवाचार के लिए छात्रों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया. निर्णायक के रूप में एसएस अकादमी जमशेदपुर की शीला दास व उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार उपस्थित थे.

विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को नयी दिशा

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये साइंस फॉर सोसाइटी, झारखंड के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्णा नारंग ने विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्रों की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और शोध की भावना को नयी दिशा मिलती है. राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. शांतनु भट्टाचार्य ने छात्रों की प्रतिभा और रचनात्मक सोच की खुलकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि प्रदर्शित मॉडल और प्रोजेक्ट छात्रों की असीम जिज्ञासा, रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का प्रमाण हैं. स्कूल की प्राचार्या सुजाता महापात्रा ने कहा कि छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए यह आयोजन किया गया. उन्होंने जोर देकर कहा कि विज्ञान केवल पाठ्यपुस्तकों में लिखे तथ्यों और सूत्रों का संग्रह नहीं है, बल्कि यह हमारे आस-पास की दुनिया को समझने, उसमें मौजूद रहस्यों को सुलझाने और मानव जीवन को बेहतर बनाने का एक तरीका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel