खरसावां : झारखंड स्वीमिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए जिले के 15 प्रतिभागियों का चयन किया गया. ये प्रतिभागी 10 से 11 जून तक धनबाद के यूनियन क्लब स्वीमिंग पुल में आयोजित जूनियर एवं सब जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
Advertisement
तैराकी प्रतियोगिता के लिए 15 तैराकों का चयन
खरसावां : झारखंड स्वीमिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए जिले के 15 प्रतिभागियों का चयन किया गया. ये प्रतिभागी 10 से 11 जून तक धनबाद के यूनियन क्लब स्वीमिंग पुल में आयोजित जूनियर एवं सब जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेंगे. शनिवार को खरसावांके सोना नदी के पुल घाट पर तैराकों का […]
शनिवार को खरसावांके सोना नदी के पुल घाट पर तैराकों का चयन प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसमें ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न वर्गों के 15 तैराकों का चयन किया गया.
चयनित प्रतिभागियों में सुदामा सिंहदेव, वनदेव महतो, सुशील महतो, मिथुन महतो, सारजम बानरा, संजय रजक, रमेश बोदरा, नारा कुदादा, अनुज महतो, रमेश बोदरा, राजकुमार कालिंदी, जगदीश काडेयान, अमरीश पूर्ति, विजय हेम्ब्रम एवं डोबरो हेम्ब्रम शामिल हैं. चयन शिविर में सचिव मो. दिलदार, पिनाकी रंजन, संजय सुंडी आदि मौजूद थे.
चाईबासा में चयन शिविर कल:
पश्चिमी सिंहभूम जिले के तैराकों का चयन 5 जून को चाईबासा के कुजू पूल घाट में सुबह 8 बजे से किया जायेगा. चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इस कार्य के लिए तैराक विजय हेम्ब्रम को प्रतिनियोजित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement