सिदाडीह में आदिवासी सेंगेल अभियान का जनसमर्थन कार्यक्रम
Advertisement
राज्य हित में सरकार गिराने की शपथ
सिदाडीह में आदिवासी सेंगेल अभियान का जनसमर्थन कार्यक्रम सरायकेला : प्रखंड के सिदाडीह में माझी बाबा सानो टुडू की अध्यक्षता में आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से वीर माटी लोटा शपथ व जनसमर्थन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें माझी बाबा के नेतृत्व में उपस्थित सभी लोगों ने वीर माटी लोटा को छूकर शपथ लिया […]
सरायकेला : प्रखंड के सिदाडीह में माझी बाबा सानो टुडू की अध्यक्षता में आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से वीर माटी लोटा शपथ व जनसमर्थन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें माझी बाबा के नेतृत्व में उपस्थित सभी लोगों ने वीर माटी लोटा को छूकर शपथ लिया कि राज्य हित में वर्तमान सरकार को गिराया जायेगा, ताकि जल, जंगल व जमीन की रक्षा हो सके. कहा गया कि रघुवर सरकार ने राज्य में अघोषित आपातकाल लगा दिया गया है.
सरकार जमीन लूट, नौकरी लूट, गांव लूट, जंगल लूट, खनिज लूट, आबादी लूट, भाषा संस्कृति लूट की नीति पर चल रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास, सभी 28 आदिवासी विधायक व राज्य के उद्योगपति व पूंजीपति जिम्मेदार है. मौके पर सुशांत टुडू, सुनीता सोरेन, दुखिया हांसदा, धानो टुडू, देवला टुडू, भागवत माझी, बागुन टुडू, धानो टुडू, कैलाश टुडू, हाडिया टुडू, प्रधान टुडू समेत अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement