17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:संतान तांत्रिक ने चढ़ायी बच्ची की बलि

चांिडल के चौड़ा गांव की घटना चांडिल : तिरुलडीह थाना क्षेत्र के चौड़ा गांव से गत 26 मई को गायब हुई सात माह की बच्ची की बलि दे दी गयी है. मामले में पुलिस ने दो तांत्रिकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें एक तांत्रिक को बच्चा नहीं हो रहा था इसलिए उसने […]

चांिडल के चौड़ा गांव की घटना

चांडिल : तिरुलडीह थाना क्षेत्र के चौड़ा गांव से गत 26 मई को गायब हुई सात माह की बच्ची की बलि दे दी गयी है. मामले में पुलिस ने दो तांत्रिकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनमें एक तांत्रिक को बच्चा नहीं हो रहा था इसलिए उसने बच्ची की बलि दे दी.

गुरुवार को चौका थाना परिसर में पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा मीडिया के सामने किया. चांडिल के एसडीपीओ संदीप भगत ने पत्रकारों को बताया चौड़ा गांव निवासी सुभाष गोप की सात माह की बच्ची को उसके पड़ोस का ही साधु करमू कालिंदी ने अपने एक सहयोगी तांत्रिक भदोय कालिंदी के साथ मिल कर चुरा लिया था.

छानबीन के बाद बच्चा चोरी के आरोप में करमू व भदोय को बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ के अनुसार दोनों तांत्रिकों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि गुरुवार की रात वे बच्ची को उठा कर तिरुलडीह श्मशान घाट ले गये और वहां उसकी बलि चढ़ा दी. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी तांत्रिक भदोय कालिंदी की शादी के आठ साल बीतने के बाद भी उसकी कोई संतान नहीं हुई थी.

उसने संतान प्राप्ति के लिए अमावस (26 मई) की रात दाउली से काट कर बच्ची की बलि चढ़ायी. पुलिस ने भदोय के घर से हत्या में प्रयुक्त दाउली भी बरामद कर लिया है. भदोय अपने घर के अंदर टीलानुमा जगह में तंत्र साधना करता है. श्री भगत ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. बच्ची के शव की तलाश जारी है. इस घटना में और कई लोग जुड़े हो सकते हैं. पुलिस हर पहलू की छानबीन कर रही है.

बच्चा चोरी के बाद गांव छोड़ कर भाग गये थे दोनों तांत्रिक: 26 मई की रात को बच्ची चुराने के बाद करमू और तिरुलडीह गांव का भदोय कालिंदी घर छोड़ कर भाग गये थे. पुलिस ने छानबीन के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर तिरुलडीह से दोनों को गिरफ्तार किया.

एक साल पहले साधु बना था करमू कालिंदी : करमू कालिंदी एक वर्ष पहले साधु बना था. साधु बनने के बाद वह अपने घर में मां मनसा की पूजा-अर्चना करता था और मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा वसूली भी करता था.

करमू की दीदी भी है तांत्रिक : साधु करमू कालिंदी की दीदी भी पश्चिम बंगाल के सुईसा में बहुत बड़ी तांत्रिक है.

उसके पास रोज सैकड़ों लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं.

बच्ची चोरी के बाद गांव में कैंप कर रही थी पुलिस : घटना के बाद हफ्ते फर से पुलिस गांव में कैंप की हुयी थी. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. गौरतलब है कि बच्चा चोरी के नाम पर क्षेत्र में कई हत्याएं हो चुकी हैं. लिहाजा, पुलिस ज्यादा सतर्कता बरत रही थी.

परिवार का रो-रो कर है बुरा हाल : सात माह की बच्ची संगीता गोप की मां पार्वती गोप, पिता सुभाष गोप, दादी भामला गोप, दादा चरण गोप आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां बार-बार बेटी को लाने की मांग कर रही है. वह कह रही है- कोई मेरी बेटी को मेरे पास ला दो. बच्ची की मौत की खबर सुनने के बाद से चौड़ा गांव के ग्रामीण भी दुखी हैं.

कोट….

बॉक्स…

बिस्तर से चोरी कर ली गयी थी बच्ची

26 मई को चौड़ा गांव के सुभाष गोप की सात माह की बच्ची संगीता गोप अपनी मां पार्वती गोप के साथ सोयी हुई थी. सुबह तीन बजे नींद खुली, तो पार्वती के साथ बच्ची नहीं थी. क्षेत्र में बच्चा चोरी की अफवाह के बीच हुई इस घटना ने प्रशासन की नींद उड़ा दी थी.

पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. करमू कालिंदी के अनुसार बच्ची की बलि देकर उसे बालू में गाड़ दिया गया है. पुलिस ने नदी के बालू घाट में कई जगह खोजबीन की, लेकिन शव बरामद नहीं हुआ. आरोपी भदोय कालिंदी के घर से एक दाउली भी बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों को सरायकेला जेल भेज दिया गया है.

संदीप भगत, एसडीपीओ, चांडिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें