जगन्नाथपुर : बच्चा चोर के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या पर उनके परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर जगन्नाथपुर कांग्रेस नेता नवाज हुसैन के नेतृत्व में सोमवार को एक ज्ञापन एसडीअो इस्तियाक अहमद को सौंपा गया. कहा कि बच्चा चोर के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या हुई है.
वहीं अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस व प्रशासन की कार्यक्षमता पर सवाल है. इसकी उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाये, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो सके. साथ ही मृतकों के परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की है. मौके पर असीफ अली, विपिन गोप, ईश्वरचंद्र विधासगर सहित अन्य उपास्थित थे.