तेलायडीह व जोरडीहा पंचायत के गांवों में 30 घंटे से बिजली गुल
Advertisement
आंधी से बिजली के 25 पोल व तार गिरे
तेलायडीह व जोरडीहा पंचायत के गांवों में 30 घंटे से बिजली गुल तीन हजार से अधिक उपभोक्ता प्रभावित, लोगों में आक्रोश खरसावां : बड़ाबांबो तथा आस-पास के गांवों में सोमवार व मंगलवार की दोपहर में आयी तेज आंधी से बिजली के 25 पोल व कई जगहों पर बिजली के तार टूट कर गिर गये है. […]
तीन हजार से अधिक उपभोक्ता प्रभावित, लोगों में आक्रोश
खरसावां : बड़ाबांबो तथा आस-पास के गांवों में सोमवार व मंगलवार की दोपहर में आयी तेज आंधी से बिजली के 25 पोल व कई जगहों पर बिजली के तार टूट कर गिर गये है. इससे तेलायडीह व जोरडीहा पंचायत के सभी गांवों में 30 घंटे से बिजली गुल है.
बिजली गुल रहने से गोपालपुर, राजाबासा, जोरडीहा, छोटाबांबो, बड़ाबांबो, तेलायडीह, सुपायसाई, गितीलोता, रुगडी, सोनापोस, सुपेयसाई, जोजोकुड़मा, बड़ाकुड़मा, लोसोदिकी, महादेवबुटा, सरगीडीह, पीताकलांग, तेलांगजुडी, कोतुआलसाई, मारुसाई समेत आस पास के गांवों के करीब तीन हजार से अधिक उपभोक्ता प्रभावित है. खरसावां से बड़ाबांबो जाने वाली मुख्य सड़क पर दो-तीन जगहों पर बिजली का पोल पड़ा हुआ है. इससे आवागमन में भी दिक्कत हो रही है.
बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान:
मंगलवार को खरसावां व कुचाई में बिजली की दिन भर अनियमित आपूर्ति हुई. सुबह से लेकर शाम तक करीब तीन घंटे ही बिजली की आपूर्ति हुई. जिससे खरसावां-कुचाई के करीब 20 हजार उपभोक्ता परेशान रहे. आक्रोशित युवकों ने राजखरसावां पावर सब स्टेशन में हंगामा भी किया.
दलभंगा में चार दिनों से बिजली गुल:
दलभंगा तथा आस-पास के गांवों में पिछले चार दिनों से बिजली गुल है. शुक्रवार दोपहर को आयी आंधी से बिजली के कुछ पोल गिर गये थे. जिन्हें अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है. उपभोक्ताओं ने मिस्त्री व लाइन मैन की व्यवस्था कर जल्द बिजली आपूर्ति में सुधार लाने की मांग की है.
दैनिक विद्युत कर्मी हड़ताल पर:
अपने स्थायीकरण की मांग को लेकर खरसावां व कुचाई में लाइन मेन व बिजली मिस्त्री के तौर पर कार्यरत दैनिक विद्युत कर्मी पिछले एक सप्ताह से हड़ताल पर चले गये है. जिस कारण यहां बिजली की आपूर्ति चरमरा गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement