सरायकेला : दिनों दिन बढ़ते तापमान व उमस भरी गरमी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सरायकेला में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह 10 बजे के बाद से ही दिनभर चल रही गर्म हवा व बढ़ती तपिश लोग परेशान दिखे. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा दिखा.
बढ़ती गरमी व अनियमित दिनचर्या के कारण लू व डिहाइड्रेशन के मरीज प्रतिदिन अस्पताल पहुंच रहे है. सदर अस्पताल में शुक्रवार को लू व डिहाइड्रेशन के पांच मरीज बिरसा बारी, शोभा मुखी, छुटु महतो, निरंजन प्रधान एवं सुकु बारी इलाजरत है. इलाज के पश्चात सभी मरीजों का स्थिति सामान्य है.

