19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ी तपिश, अस्पताल में बढ़े मरीज

सरायकेला : दिनों दिन बढ़ते तापमान व उमस भरी गरमी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सरायकेला में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह 10 बजे के बाद से ही दिनभर चल रही गर्म हवा व बढ़ती तपिश लोग परेशान दिखे. दोपहर […]

सरायकेला : दिनों दिन बढ़ते तापमान व उमस भरी गरमी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सरायकेला में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह 10 बजे के बाद से ही दिनभर चल रही गर्म हवा व बढ़ती तपिश लोग परेशान दिखे. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा दिखा.

बढ़ती गरमी व अनियमित दिनचर्या के कारण लू व डिहाइड्रेशन के मरीज प्रतिदिन अस्पताल पहुंच रहे है. सदर अस्पताल में शुक्रवार को लू व डिहाइड्रेशन के पांच मरीज बिरसा बारी, शोभा मुखी, छुटु महतो, निरंजन प्रधान एवं सुकु बारी इलाजरत है. इलाज के पश्चात सभी मरीजों का स्थिति सामान्य है.

दिनचर्या बदलते हुए रखें सेहत का ध्यान: जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ केके सहगल ने बताया कि बढ़ती गरमी में लू व डिहाइड्रेशन से बचने के लिए लोग अपनी दिनचर्या बदले और आवश्यक कार्य होने पर ही पूरे शरीर को ढंक कर बाहर निकलें ताकि वातावरण का तापमान आपके शरीर पर असर ना डालें. पर्याप्त मात्रा में पानी व तरल ठंडा पदार्थ का सेवन करके ही घर से निकलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें