गम्हरिया. महिलाओं ने एसपी से लगायी गुहार, कहा
Advertisement
शराबबंदी से बौखलाये माफिया दे रहे हैं धमकी
गम्हरिया. महिलाओं ने एसपी से लगायी गुहार, कहा सरायकेला : गम्हरिया के बीरबांस व मुड़िया पंचायत में महिलाअों द्वारा शराब के विरुद्ध छेड़ी गयी मुहिम से शराब माफिया बौखला गये हैं. अब वे आंदोलनरत महिलाअों को धमकी देने पर उतारू हो गये हैं. इसके लेकर गुरुवार को बीरबांस व मुड़िया की दर्जनों महिला समितियों की […]
सरायकेला : गम्हरिया के बीरबांस व मुड़िया पंचायत में महिलाअों द्वारा शराब के विरुद्ध छेड़ी गयी मुहिम से शराब माफिया बौखला गये हैं. अब वे आंदोलनरत महिलाअों को धमकी देने पर उतारू हो गये हैं. इसके लेकर गुरुवार को बीरबांस व मुड़िया की दर्जनों महिला समितियों की महिलाएं एसपी राकेश बंसल से मिलीं.
बातचीत के दौरान महिलाअों ने शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में सहयोग देने की मांग की. विदित हो कि पिछले कई दिनों से महिला समिति की सदस्यों द्वारा बीरबांस एवं मुड़िया पंचायत के सभी गांवों में शराब चुलाई एवं बिक्री बंद करने को लेकर जागरूकता रैली, बैठकें आदि की जा रही हैं. इसके विरुद्ध अब शराब माफियाओं द्वारा महिलाअों को अभियान रोकने की धमकी दी जा रही है. महिलाओं ने कहा कि शराब मुक्त अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस का शत प्रतिशत सहयोग चाहिए. इस पर एसपी श्री बंसल ने महिलाअों को आश्वस्त किया कि पुलिस शराब बंदी को लेकर संवेदनशील हैं
और इस अभियान में शामिल समितियों को पुलिस पूरा संरक्षण देगी. मौके पर तनुश्री महिला समिति, मां दुर्गा महिला समिति, नारी शक्ति महिला समिति, मां संतोषी महिला समिति, शिव गुरु महिला समिति, मां सरस्वती महिला समिति, जाहेर आमो स्वयं सहायता समूह व शीतला महिला समिति की सैकड़ों महिलाएं मौजूूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement