तांतनगर : प्रखंड के गितिलआदेर गांव की नौ वर्षीय जयंती सामड मूकबधिर के साथ पोलियोग्रस्त है. उसके दोनों पैर पतले हैं. वह चल नहीं पाती है. कमर सीधी नहीं होती है. इशारे से मां पिताजी से बात करती है. पांच साल होते-होते उसके दोनों पैर पतले हो गये. देसी इलाज कई जगहों पर करवाया. पिता प्रकाश सामड, माता पनमोती सामड ने बताया अगस्त 2016 में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर (राजस्थान) में निःशुल्क दोनों पैर का ऑपरेशन हुआ है.
अगस्त में फिर ले जाना है. अब दोनों पैर मामूली रुप से सीधे हो रहे है. विकलांग को सरकार से सुविधा नहीं मिली है. बच्ची उत्क्रमित मध्य विद्यालय गितिलआदेर के कक्षा 3 में नामांकित है. बच्ची के इलाज पर माता पिता ने धान बेच व पैसा इकट्ठा कर अब तक 65 हजार रुपये खर्च किया है. अब माता-पिता को किसी रहनुमा की तलाश है.