23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियोग्रस्त मूकबधिर बच्ची को रहनुमा की तलाश

तांतनगर : प्रखंड के गितिलआदेर गांव की नौ वर्षीय जयंती सामड मूकबधिर के साथ पोलियोग्रस्त है. उसके दोनों पैर पतले हैं. वह चल नहीं पाती है. कमर सीधी नहीं होती है. इशारे से मां पिताजी से बात करती है. पांच साल होते-होते उसके दोनों पैर पतले हो गये. देसी इलाज कई जगहों पर करवाया. पिता […]

तांतनगर : प्रखंड के गितिलआदेर गांव की नौ वर्षीय जयंती सामड मूकबधिर के साथ पोलियोग्रस्त है. उसके दोनों पैर पतले हैं. वह चल नहीं पाती है. कमर सीधी नहीं होती है. इशारे से मां पिताजी से बात करती है. पांच साल होते-होते उसके दोनों पैर पतले हो गये. देसी इलाज कई जगहों पर करवाया. पिता प्रकाश सामड, माता पनमोती सामड ने बताया अगस्त 2016 में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर (राजस्थान) में निःशुल्क दोनों पैर का ऑपरेशन हुआ है.

अगस्त में फिर ले जाना है. अब दोनों पैर मामूली रुप से सीधे हो रहे है. विकलांग को सरकार से सुविधा नहीं मिली है. बच्ची उत्क्रमित मध्य विद्यालय गितिलआदेर के कक्षा 3 में नामांकित है. बच्ची के इलाज पर माता पिता ने धान बेच व पैसा इकट्ठा कर अब तक 65 हजार रुपये खर्च किया है. अब माता-पिता को किसी रहनुमा की तलाश है.

गितिलआदेर में जयंती की दोनों पैर पतला है और चलने में असमर्थ है. यह मेरे जानकारी में नहीं है. जल्द संज्ञान लेकर इलाज की व्यवस्था की जायेगी.
शशि कुमार सिंह, प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तांतनगर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें