सरायकेला.
सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़, सरायकेला और खरसावां विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन और भवन परिवर्तन को लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि किसी भी मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1100 या 1200 से अधिक नहीं होनी चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों में एक भवन में अधिकतम 2 और शहरी क्षेत्रों में अधिकतम 4 मतदान केंद्र संचालित किए जाएंगे. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 26 नए मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं और 25 मतदान केंद्रों का भवन परिवर्तन प्रस्तावित है. सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में 35 नए मतदान केंद्र बनाए जाएंगे और 22 मतदान केंद्रों के भवन परिवर्तन प्रस्तावित हैं. खरसावां विधानसभा क्षेत्र में 18 नए मतदान केंद्र गठित किए जाएंगे, साथ ही 1 मतदान केंद्र के भवन परिवर्तन का प्रस्ताव है. बैठक में मतदान केंद्रों के आरक्षण विषय पर सभी पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई और उनके सुझाव भी लिए गये. बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी जैसे जयवर्धन कुमार, गिरजा शंकर महतो, निवेदिता नियति, सुरेंद्र उरांव, अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

