14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक उत्सव सह पर्यटन मेला का आगाज. दर्जनों स्टॉलों से सजे मेले में दिख रही देसी संस्कृति की झलक

सप्ताह भर से अंधेरे में हैं सात गांव के ग्रामीण सरायकेला : विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण खरसावां प्रखंड अंतर्गत छह गांव रेंगोगोड़ा, सांडेबुरु, धातकीडीह, जगन्नाथपुर, बलरामपुर, पड़ियाबाद के ग्रामीण एक सप्ताह से अंधेरे में हैं. वहीं पिछले दो दिनों में बढ़ी गर्मी ने इन गांवों के ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ा दी है. […]

सप्ताह भर से अंधेरे में हैं सात गांव के ग्रामीण

सरायकेला : विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण खरसावां प्रखंड अंतर्गत छह गांव रेंगोगोड़ा, सांडेबुरु, धातकीडीह, जगन्नाथपुर, बलरामपुर, पड़ियाबाद के ग्रामीण एक सप्ताह से अंधेरे में हैं. वहीं पिछले दो दिनों में बढ़ी गर्मी ने इन गांवों के ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ा दी है. मालूम हो कि खरसावां के गोजुडीह गांव में जंफर लगाया जा रहा है, इस कारण यहां दो फेजों में लाइन काट दी गयी है. इसके चलते इन गावों में पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति ठप है. इसके अलावा सिंगल फेज पर आपूर्ति रहने से कई गांवों लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है. इधर, बिजली ठप रहने से आक्रोशित इन गांवों के ग्रामीण अब विभाग से मुआवजा के लिए आवेदन देने का मन बना रहे हैं.
12 तक भरा जायेगा रजिस्ट्रेशन फाॅर्म : चाईबासा. खरसावां महिला कॉलेज में 12 अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क के साथ पार्ट वन के छात्रों का रजिस्ट्रेशन होगा. प्रभारी प्रचार्या स्पार्कलिन देई ने कहा कि स्नातक कॉमर्स व आर्ट्स के पार्ट वन में नामांकन लिए विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें. वहीं कॉलेज में लगातार कक्षाएं चल रही है. विद्यार्थी शामिल होकर कक्षा करें.
कड़िया मुंडा का दौरा आज : खरसावां. खुंटी के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री कड़िया मुंडा छह अप्रैल को दो दिवसीय ोदौरा पर सरायकेला आयेंगे. श्री मुंडा छह अप्रैल को सरायकेला में भाजपा के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे. सात अप्रैल को जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं निगरानी समिति की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद उसी दिन खुंटी के लिए रवाना हो जायेंगे. उक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव ने दी.
भाजयुमो को प्रखंड अध्यक्ष बने मेघनाथ : सरायकेला. सीनी मोड़ स्थित भाजपा कायार्लय में प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार महतो की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हई, जिसमें सर्वसम्मति से सीनी भेलायडीह निवासी मेघनाथ प्रधान को भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया. पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष तपन महतो, प्रखंड महामंत्री लालबाबू महतो, राजेश कुमार महतो, रामप्रकाश, गुरबा, संतोष, कुमुद, मनोज, कान्हु, जीवन लामा, गणेश दास,
नेपाल प्रधान व दुर्गा प्रसाद आदि उपस्थित थे.
डेंजर जोर बाघराय मोड़ पर बने राेड ब्रेकर : राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के डेंजर जोन के रूप में चिह्नित बाघराय मोड़ पर रोड ब्रेकर लगाने की मांग जिला प्रशासन से की गयी है. इस संबंध में भाजपा प्रखंड (पूर्वी भाग) के अध्यक्ष भीम सेन मंडल ने कहा कि हाता-चाईबासा मार्ग पर जगह-जगह रोड ब्रेकर बनाया गया है और इससे दुर्घटनाअों में भी काफी कमी आयी है, लेकिन उक्त मार्ग के डेंजर जोन के रूप में चिह्नत बाघराय मोड़ पर अब तक रोड ब्रेकर नहीं बना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें