सरायकेला.
सरायकेला-खरसावां में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह के दिशा-निर्देश पर शनिवार को विधिक जागरुकता कार्यक्रम और लोक अदालतों का आयोजन किया गया. सरायकेला के वृद्धाश्रम में डीएलएसए द्वारा वृद्ध नागरिकों के लिए विशेष विधिक जागरुकता व लाभ वितरण शिविर आयोजित किया गया. अधिकारियों ने वृद्धजनों को वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकार, माता-पिता व वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण व कल्याण अधिनियम, पेंशन योजनाएं, स्वास्थ्य सुविधाएं और निःशुल्क विधिक सहायता के प्रावधानों की जानकारी प्रदान की. जिला प्रशासन व डीएलएसए द्वारा वृद्धाश्रम के निवासियों को कंबल, ऊनी वस्त्र, फल, मिठाइयां व आवश्यक सामग्री के साथ साथ कानूनी पुस्तिकाएं और जागरुकता सामग्री उपलब्ध करायी गयी. मौके पर डीएलएसए अध्यक्ष रामाशंकर सिंह, सचिव तौसिफ मेराज, बीडीओ साधु चरण देवगम व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. जिले में आयोजित विशेष लोक अदालत में बिजली से संबंधित 63 मामलों का निपटारा किया गया. लोक अदालत के माध्यम से 3.62 लाख की राजस्व की प्राप्ति हुई. नियमित मासिक लोक अदालत में कुल 24 मामलों का निपटारा हुआ. लोक अदालत के दौरान मामलों के कुशल व त्वरित निपटारे के लिए 12 बेंचों का गठन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

