12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: आंगनबाड़ी की 50 सेविकाओं को मिला स्मार्टफोन, खिले चेहरे

गम्हरिया में स्मार्टफोन से आंगनबाड़ी केंद्रों का बेहतर तरीके से संचालन होगा

खरसावां. गम्हरिया प्रखंड की सात पंचायतों की 50 सेविकाओं में स्मार्टफोन का वितरण किया गया. गुरुवार को बीरबांस पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन कर विधायक दशरथ गागराई ने बांधडीह, बीरबांस, नारायणपुर, टेंटोपोशी, चामारु, दुगनी व मुड़िया के 50 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका व चार महिला पर्यवेक्षिकाओं में स्मार्टफोन का वितरण किया. मोबाइल फोन पाकर सेविकाओं के चेहरे खिल उठे. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि वर्तमान में आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों की प्रथम पाठशाला है. जहां बच्चों को न केवल पोषणयुक्त भोजन, बल्कि शिक्षा का बुनियादी ज्ञान भी दिया जाता है. सेविकाओं पर आंगनबाड़ी केंद्र के बेहतर संचालन के लिए बड़ी जवाबदेही है. स्मार्टफोन से उन्हें कार्य करने में सुगमता होगी. इसे सरकार बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है. गागराई ने सेविकाओं से सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करने तथा राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की. उन्होंने सभी से कर्तव्यों का समुचित निर्वहन करने पर बल दिया. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से संचालित योजनाओं, सेवाओं एवं गतिविधियों में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इससे सेविकाएं आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित गतिविधियों तथा कार्यों से संबंधित हर दिन की विवरणी और रिपोर्ट को आसानी से तैयार करने के साथ सुरक्षित भी रख सकेंगी.

रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी : सीडीपीओ

सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने कहा कि स्मार्टफोन में विभाग के कई महत्वपूर्ण ऐप पहले से इंस्टॉल हैं. वह पोषण ट्रैकिंग, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से जुड़े निबंधन व आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति सहित कई अन्य कार्यों की रियल टाइम डेटा इंट्री कर सकेंगी. इससे सेविकाओं द्वारा किये गये कार्यों की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी.

बीरबांस में गर्भवतियों की हुई गोदभराई, छोटे बच्चों की मुंहजुट्टी करायी गयी

बीरबांस पंचायत भवन में पोषण पखवाड़े का भी आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने गर्भवतियों की गोदभराई की. उन्हें अपने स्वास्थ्य की देख-भाल करने को लेकर आवश्यक सलाह भी दिया. साथ ही छह माह के बच्चों को खीर खिला कर अन्नप्राशन्न कराया गया. विधायक दशरथ गागराई ने सरकार की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. मौके पर संगीता हांसदा, प्रकाश महतो, देवाशीष हांसदा, मनसा टुडू, शैलेंद्र महतो, पंकज प्रधान, चंपा हांसदा, पूर्व मुखिया, वार्ड सदस्य समेत सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं.

कुकड़ू की 80 सेविकाओं को मिला स्मार्टफोन

चौका. कुकड़ू प्रखंड कार्यालय के बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में गुरुवार को महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग के पोषण अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें परियोजना के तहत कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में कार्यरत 80 सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel