– कुचाई के मरांगहातु गांव में होगा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन1 केएसएन 1 : वर्ष 2004 में कुचाई के मरांगहातु गांव में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम व तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के साथ लांडु सोय1 केएसएन 2 : कुचाई के मरांगहातु स्थित स्व लांडु सोय का समाधि स्थलसंवाददाताखरसावां . भाजपा के दिवंगत नेता लांडु सोय की पुण्य तिथि दो जुलाई को उनके पैतृक गांव कुचाई के मरांगहातु में मनायी जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर कुचाई के पार्टी कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष रामनाथ महतो की अध्यक्षता में बैठक बुधवार को की गयी. मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मुख्य रुप से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व विधायक बडकुंअर गागराई, मंगल सोय, प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह, विनोद श्रीवास्तव समेत जिला के सभी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. श्री महतो ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से उक्त श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होने की अपील की. मालूम हो कि दो जुलाई 2007 को कुचाई के मरांगहातु गांव में अपराधियों ने भाजपा नेता लांडु सोय की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. उस वक्त स्व लांडु सोय भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य थे. उससे पूर्व लांडु सोय जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष भी रह चुके है.
BREAKING NEWS
Advertisement
लांडु सोय की पुण्य तिथि आज
– कुचाई के मरांगहातु गांव में होगा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन1 केएसएन 1 : वर्ष 2004 में कुचाई के मरांगहातु गांव में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम व तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के साथ लांडु सोय1 केएसएन 2 : कुचाई के मरांगहातु स्थित स्व लांडु सोय का समाधि स्थलसंवाददाताखरसावां . भाजपा के दिवंगत नेता लांडु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement