Advertisement
उचित कार्रवाई की मांग
पथ निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने की शिकायत नीमडीह : प्रखंड मुख्यालय रघुनाथपुर से एक किमी दुर बड़डीह टोला में मनरेगा योजना के माध्यम से मुरुम पथ निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. सड़क निर्माण में हो रही अनियमितता को लेकर निशिकांत महतो, मानिक महतो, कौनाथ महतो, ज्योति मांझी, आदित्य महतो, विष्णुपद […]
पथ निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने की शिकायत
नीमडीह : प्रखंड मुख्यालय रघुनाथपुर से एक किमी दुर बड़डीह टोला में मनरेगा योजना के माध्यम से मुरुम पथ निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है. सड़क निर्माण में हो रही
अनियमितता को लेकर निशिकांत महतो, मानिक महतो, कौनाथ महतो, ज्योति मांझी, आदित्य महतो, विष्णुपद महतो आदि ग्रामीणों ने लिखित शिकायत नीमडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी को की है. पत्र में लिखा गया है कि इस टोला में मनरेगा से मुरुम पथ निर्माण का प्राक्कलन प्रावि बड़डीह से माझी टोला होते हुए चेक डैम तक है. सड़क निर्माण में अनियमितता के कारण ग्रामीणों ने सरकारी नियमानुसार काम कराने की बात कहकर काम को बंद कराया.
रघुनाथपुर निवासी चंद्रमोहन महतो ने कहा कि प्राक्कलन सीमा के बाहर प्रावि बड़डीह से एनएच 32 के सुभाष पांडे के घर तक जबरन बिना मिट्टी डाले ही जेसीबी से मुरुम खोदकर ट्रैक्टर द्वारा डाला जा रहा है. मनरेगा अधिनियम के तहत मिट्टी मुरुम कार्य में मशीन का प्रयोग करना वजिर्त है.
पत्र में लिखा गया है कि मुरुम डालकर ट्रेसिंग नहीं किया गया, जिसके कारण वाहन व पैदल चलना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने आग्रह किया कि तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई की जाये तथा नियमानुसार प्राक्कलन सीमा में कार्य किया जाये अन्यथा ग्रामीण आंदोलन करने के लिए विवश होंगे.
सहायक अभियंता से जांच के बाद कार्रवाई होगी : बीडीओ
इस संबंध में नीमडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक ने कहा कि उक्त पथ निर्माण के जांच का आदेश सहायक अभियंता को दिया गया है. जांच के बाद गलत पाये जाने पर दोषियों के ऊपर उचित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement