सरायकेला. जिला यक्ष्मा कार्यालय में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर पांच कर्मचारियों को क्षेत्र भ्रमण के कार्य हेतु विभाग द्वारा पांच मोटरसाइकिल प्रदान किये गये. मौके पर मुख्य रुप से जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एपी सिन्हा उपस्थित थे. संबोधित करते हुए डॉ एपी सिन्हा ने कहा कि यक्ष्मा विभाग की ओर से सरकार द्वारा मोटरसाइकिल खरीद कर जिले के पांच कर्मचारियों को फील्ड वर्क के लिए मोटरसाइकिल दिया जा रहा है.
ये सभी कर्मचारी टीवी रोकथाम के लिए चलाये जा रहे आरएनटीसीपी का सुचारु रुप से क्रियान्वयन व क्षेत्र का भ्रमण कर योजनाओं को गति प्रदान करेंगे.
जानकारी हो कि टीवी के रोकथाम हेतु जिले में नौ प्रयोगशाला संचालित किये जा रहे है. इन कर्मचारियों को मिला मोटरसाइकिल यक्ष्मा विभाग द्वारा वरीय चिकित्सक पर्यवेक्षक राजरतन क्षत्रिय व पटेल हांसदा,वरीय यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक मो तारीफ व चितरंजन कुमार चौधरी तथा डॉटस के पर्यवेक्षक सुनील गागराई को जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ एपी सिन्हा ने मोटरसाइकिल की चाभी प्रदान की.