एमजी नाइट में आयुषी व इशिका बनी विजेताफोटो : 10 प्रिय-7आदित्यपुर. सिदगोड़ा में आयोजित एमजे नाइट कार्यक्रम में आम्रपाली कला पीठ की आयुषी सीनियर सोलो डांस व इशिका पाल मिस जूनियर का विजेता बने. साथ ही अभिषेक साहेब फैशन शो व जूनियर डांस में दूसरे स्थान पर रहा. इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान की डायरेक्टर रश्मि सिन्हा, सहायक निदेशक संजीव मंडल व साईं गुरुकुल के अरूप मजूमदार ने पत्रकारों को बताया कि संस्थान के छात्रों ने कई प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवाया है.अभिषेक ने मोस्ट पोपुलर का अवार्ड जीता (फोटो : 10 प्रिय-8)रांची में आयोजित सियाराम झारखंड फैशन वीक 2015 सेकेंड सीजन प्रतियोगिता में अभिषेक मोस्ट पोपुलर का विजेता बना. अभिषेक साढे चार वर्ष की उम्र से डांस सीख रहा है. उसने अभी तक कई पुरस्कार जीत चुका है. अभिषेक की कला का श्रेया खन्ना, धर्मेश, प्रिंस ने भी प्रशंसा कर चुके हैं.प्रतीक ने भी जीता ट्राफी (फोटो : 10 प्रिय-1)सहारा गार्डेन सिटी निवासी सह रंजीत डांस एकेडमी का छात्र प्रतीक मिश्रा को एमजे नाइट का ट्राफी प्रदान किया गया. साथ ही प्रतीक का जलवा इटीवी ओडि़या कलर चैनल पर भी देखने का मौका मिलेगा. इसकी जानकारी नृत्य शिक्षक रंजीत पात्रो ने दी.
Advertisement
एमजी नाइट में आयुषी व इशिका बनी विजेता
एमजी नाइट में आयुषी व इशिका बनी विजेताफोटो : 10 प्रिय-7आदित्यपुर. सिदगोड़ा में आयोजित एमजे नाइट कार्यक्रम में आम्रपाली कला पीठ की आयुषी सीनियर सोलो डांस व इशिका पाल मिस जूनियर का विजेता बने. साथ ही अभिषेक साहेब फैशन शो व जूनियर डांस में दूसरे स्थान पर रहा. इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement