10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तितिरबिला- टांगरानी सड़क में 42.94 एकड़ होगा अधिग्रहण

प्रतिनिधि, सरायकेला जिला के मुख्य सड़कों में शामिल तितिरबिला टांगरानी तक सड़क चौड़ीकरण सह मजबूतीकरण कार्य में 42.94 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा. इसके लिए विभाग द्वारा पहल शुरू कर दी गयी है. जिला मुख्यालय से राजनगर व गम्हरिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ने वाली इस सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के लिए लिए […]

प्रतिनिधि, सरायकेला जिला के मुख्य सड़कों में शामिल तितिरबिला टांगरानी तक सड़क चौड़ीकरण सह मजबूतीकरण कार्य में 42.94 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा. इसके लिए विभाग द्वारा पहल शुरू कर दी गयी है. जिला मुख्यालय से राजनगर व गम्हरिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ने वाली इस सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के लिए लिए विगत वर्ष पथ निमार्ण विभाग द्वारा स्वीकृति दी गयी थी. सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण में कुल नौ गांवों से रैयती जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. इसके लिए विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है. सड़क के निर्माण में सड़क किनारे की जमीन को अधिग्रहण किये जाने का प्रस्ताव है. विगत वर्ष ही हो चुका है टेंडरतितिरबिला से टांगरानी तक 11.800 किमी सड़क निर्माण के लिए विगत वर्ष पथ निमार्ण विभाग द्वारा स्वीकृत प्रदान कर निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया है. सड़क के निर्माण से दर्जनों गांवों की दूरी जिला मुख्यालय से घट जायेगी और वे सीधे जिला मुख्यालय तक पहुंच पायेंगे. इन गांवों में होगा जमीन अधिग्रहणराधानगर: 2.02250 एकड़छेलकानी : 0.60250 एकड़विक्रमपुर: 2.89500 एकड़टांगरानी: 4.78750 एकड़डुमरडीहा: 5.48000 एकड़तिरिबिला: 7.64250 एकड़दिघी: 6.82500 एकड़कोलाबाडिया: 9.27750 एकड़लखीपुर: 3.40750 एकड़जमीन अधिग्रहण हेतु प्रस्ताव आया है. इस पर पहल शुरू हो गयी है. पहले रैयतदारों को नोटिस दिया जायेगा फिर ग्राम सभा के माध्यम ग्रामीणों की सहमति से जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. संदीप कुमार दोराईबुरू एडीसी सरायकेला खरसावां. फोटो27एसेकेल3

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें