सरायकेला. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत चौथे दिन 18 मामलों का निष्पादन करते हुए 24700 रुपये समझौता राशि की वसूली की गयी. मेगा लोक अदालत के चौथे दिन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो कासिम ने सभी बेंच का भ्रमण किया और जानकारी हासिल की.
चौथे दिन बेंच वन में पांच मामलों का निष्पादन करते हुए 11700 रुपये, बेंच टू में आठ मामलों का निष्पादन करते हुए 5000 रुपये की वसूली की गयी. बेंच तीन में एक भी मामले का निष्पादन नहीं हो पाया और बेंच चार में पांच मामलों का निष्पादन करते हुए 8000 रुपये जुर्माना स्वरूप वसूली की गयी. यह जानकारी डीएलएसए सचिव सुजीत कुमार सिंह ने दी.