23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीबी से पीडि़त दो मरीजों के बलगम जांच हेतु बंगलोर भेजा गया

सरायकेला. सदर अस्पताल में नेशनल ड्रग रेसीस्टेंस सर्वे का बुधवार को शुभारंभ हुआ. एसडीओ संजीव कुमार बेसरा ने सर्वे कार्यक्रम का उदघाटन किया. एनडीआरएफ सर्वे में वैसे रोगी जो यक्ष्मा से पीडि़त हैं और उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता खत्म हो गयी है, उनका बलगम लेकर जांच हेतु बंगलौर भेजा जायेगा. पहले दिन चांडिल क्षेत्र से […]

सरायकेला. सदर अस्पताल में नेशनल ड्रग रेसीस्टेंस सर्वे का बुधवार को शुभारंभ हुआ. एसडीओ संजीव कुमार बेसरा ने सर्वे कार्यक्रम का उदघाटन किया.

एनडीआरएफ सर्वे में वैसे रोगी जो यक्ष्मा से पीडि़त हैं और उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता खत्म हो गयी है, उनका बलगम लेकर जांच हेतु बंगलौर भेजा जायेगा. पहले दिन चांडिल क्षेत्र से दो मरीजों के बलगम को बंगलौर भेजा गया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नोडल पदाधिकारी डॉ एपी सिन्हा ने बताया कि यक्ष्मा रोग से पीडि़त वैसे मरीज जो साधारण दवा खाने के बावजूद अगर बीच में दवा छोड़ देते है, तो उनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता खत्म हो जाती है.

वैसे मरीजों का सर्वे किया जायेगा. एनडीआरएफ से छह माह में जिला से 44 मरीजों का बलगम एकत्रित कर जांच हेतु भेजा जायेगा. कार्यक्रम का संचालन आरसीएच पदाधिकारी डॉ केके सहगल ने किया. मौके पर कई चिकित्सक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें