10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुचाई में किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन

कृषि से ही मजबूत होगी अर्थव्यवस्था : साइमन मरांडी21 केएसएन 5, 6 : किसान मेला में उपस्थित अतिथि तथा मेला में लगायी गयी प्रदर्शनीकुचाई/बड़ाबांबो कुचाई के आम बागान में मरांगबुरु वनोत्पादक सहकारी समिति के तत्वावधान में किसान मेला का आयोजन किया गया. मौके पर क्षेत्र के किसानों द्वारा अपने खेतों में तैयार किये गये साग, […]

कृषि से ही मजबूत होगी अर्थव्यवस्था : साइमन मरांडी21 केएसएन 5, 6 : किसान मेला में उपस्थित अतिथि तथा मेला में लगायी गयी प्रदर्शनीकुचाई/बड़ाबांबो कुचाई के आम बागान में मरांगबुरु वनोत्पादक सहकारी समिति के तत्वावधान में किसान मेला का आयोजन किया गया. मौके पर क्षेत्र के किसानों द्वारा अपने खेतों में तैयार किये गये साग, सब्जी व फलों की प्रदर्शनी लगायी गयी. समेकित जन विकास केंद्र जमशेदपुर के सहयोग से आयोजित इस किसान मेला का उद्देश्य पारंपरिक खेती व किसानों को प्रोत्साहित करना है. किसान मेला का उदघाटन कुचाई बीडीओ साइमन मरांडी ने की. उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए बीडीओ साइमन मरांडी ने कहा कि कृषि से ही हम पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो सकते है तथा हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हो सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी पारंपरिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है, जिसका किसान फायदा उठा सकते है. उन्होंने बगैर सरकारी सहायता के कुचाई में समेकित जन विकास केंद्र जमशेदपुर के सहयोग से रांगबुरु वनोत्पादक सहकारी समिति द्वारा किसान मेला का आयोजन करने पर आयोजकों को बधाई दी. कार्यक्रम को केजीवीके सरायकेला खरसावां के किरन केंडी, फादर अलविन, मांगीलाल महतो, रौशीन हेंब्रम, रासाय सामड़, सीतंबर गुंदुआ, मो मुस्ताक, फिरोज आलम ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें