फोटो20एसेकेल5- जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मोनिया लताप्रतिनिधि, सरायकेला सरायकेला खरसावां जिला में समाज कल्याण विभाग द्वारा 70 आंगनबाड़ी केंद्र में भवन का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए विभाग द्वारा चार करोड़ 32 लाख 88 हजार रुपये का आवंटन भेजा गया है. इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मोनिया लता ने बताया कि भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्र में भवन के निर्माण हेतु संबंधित प्रखंड के सीडीपीओ से प्रस्ताव मांगा गया था. जिसमें सीडीपीओ द्वारा स्थल निरीक्षण कर प्रस्ताव दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रस्तावित 70 केंद्र के भवन निर्माण में से सरायकेला प्रखंड में आठ, खरसावां प्रखंड में आठ, कुचाई में सात, आदित्यपुर में आठ, राजनगर में आठ, चांडिल में आठ, नीमडीह में आठ, ईचागढ़ में आठ व कुकडु प्रखंड में सात आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे. प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण छह लाख अठारह हजार चार सौ रुपये की लागत से होगा. जिला के 1370 आंगनबाड़ी केंद्र में 587 भवनहीनजिला के कुल 1370 आंगनबाड़ी केंद्र में से 587 केंद्र भवनहीन हैं. इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मोनिया लता ने बताया कि विगत दो वर्षों में समाज कल्याण विभाग से 148 केंद्र में भवन निर्माण की स्वीकृति दी गयी थी. इनमें से वर्ष 2012-13 में 78 व 2013-14 में 70 आंगनबाड़ी केंद्र की स्वीकृति दिया गयी थी. केंद्र निर्माण करने का जिम्मा ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल को दिया गया था. विगत दो वर्षों में 148 आंगनबाड़ी केंद्र में से 46 केंद्र में भवन का निर्माण कार्य पूरा हुआ है, जबकि 24 का कार्य अंतिम चरण पर है.
Advertisement
जिला के 70 आंगनबाडी केंद्र में बनेगा भवन
फोटो20एसेकेल5- जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मोनिया लताप्रतिनिधि, सरायकेला सरायकेला खरसावां जिला में समाज कल्याण विभाग द्वारा 70 आंगनबाड़ी केंद्र में भवन का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए विभाग द्वारा चार करोड़ 32 लाख 88 हजार रुपये का आवंटन भेजा गया है. इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मोनिया लता ने बताया कि भवनहीन आंगनबाड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement