सरायकेला. शहरी क्षेत्र के प्रमुख स्टेडियम से हंसाउडी जाने वाली सड़क का निर्माण 1.92 करोड़ की लागत से की जायेगी. इसकी विभागीय पहल शुरू कर दी गयी है. सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग द्वारा किया जायेगा. इसके लिए विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया शुरू करते हुए निविदा आमंत्रित किया गया है.
गौरतलब है कि स्टेडियम जाने वाली सड़क कि स्थिति काफी दयनीय थी. जिसके कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होती थी. साथ ही बरसात के समय सड़क तालाब का रूप धारण कर लेता था. विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार सिंह ने बताया का सड़क का डीपीआर बन गया है और निविदा प्रक्रिया भी शुरू कर लिया गया है.