22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार, दो फरार

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार, दो फरारफोटो 3 जीएमएच 3गम्हरिया. कांड्रा पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों के निशानदेही पर सरायकेला थाना क्षेत्र के ईटाकूदर गांव से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गयी है. गिरफ्तार युवकों में राकेश लोहार व सुसेन महतो […]

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार, दो फरारफोटो 3 जीएमएच 3गम्हरिया. कांड्रा पुलिस ने बाइक चोरी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. युवकों के निशानदेही पर सरायकेला थाना क्षेत्र के ईटाकूदर गांव से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली गयी है. गिरफ्तार युवकों में राकेश लोहार व सुसेन महतो उर्फ नरेन महतो शामिल है. दोनों कांड्रा के ही रहने वाले है. दोनों को जेल भेज दिया गया.14 सितंबर को चोरी हुई थी बाइकपुलिस ने बताया कि 14 सिंतबर 2014 को रायमारा निवासी श्याम सिंह सरदार की हीरो होंडा (जेएच 05 एएच 1395) बाइक गांव में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान मैदान से चोरी हुई थी. नंबर बदलकर चलाया जा रहा था बाइकगिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि वे उक्त बाइक को ईटाकूदर गांव निवासी नटरू पूर्ति को बेच दी गयी है. युवकों के निशानदेही पर जब पुलिस नटरू के घर पहुंची तो पाया कि उसके द्वारा बाइक का नंबर बदलकर उसे चलाया जा रहा था.नौ हजार में बेची थी बाइकथाना प्रभारी शिव प्रकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने बताया कि तीन युवकों ने मिलकर उक्त बाइक की चोरी की गयी थी. चोरी करने के बाद उसे ईटाकूदर निवासी नटरू पूर्ति को नौ हजार रूपये में बेची गयी थी. गुप्त सूचना से युवकों की गिरफ्तार किया गया. जबकि नटरू व कृष्णा महतो फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें