अजय महतो, कुचाई
कुचाई प्रखंड के मरांगहातु गांव स्थित बीच टोला में सोलर संचालित जलमीनार कई माह से खराब है. ऐसे में करीब 30 परिवार पानी के लिए दिनभर परेशान होते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय से की बार संपर्क किया गया, लेकिन अबतक मरम्मत नहीं हुई. लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गांव में पीने का पानी का स्रोत सिर्फ जलमीनार है. ग्रामीणों को पेयजल के लिए ऊपर टोला जाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने जल्द सोलर जलमीनार ठीक करवाने की मांग की है.…कोट…
गांव के बीच टोला में कई महीनों से सौर ऊर्जा से संचालित जलमीनार खराब है. हम लोगों को पानी के लिए ऊपर टोला जाना पड़ता है.– मुनी सोय, ग्रामीण मरांगहातु सौर ऊर्जा से संचालित जलमीनार पर टोला के 30 परिवार आश्रित हैं. कई बार विभाग के लोगों को सूचना देने के बावजूद मरम्मत नहीं हुई.
– लोबो गोप, ग्रामीण मरांगहातु जलमीनार खराब होने से पेयजल के लिए काफी परेशानी हो रही है. मरम्मत होने से लोगों को पेयजल के लिए काफी सुविधा होगी.– तुराम सोय, ग्रामीण मरांगहातु
गर्मी से पहले जलमीनार को ठीक किया जाये. कई बार शिकायत के बावजूद ठीक नहीं किया गया. विभाग जल्द से जल्द ठीक करे.– सविता माई, ग्रामीण मरांगहातु
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है