* 7.2 डिग्री सीसी तक पहुंचा न्यूनतम तापमान *प्रशासन ने कुचाई में की अलाव की व्यवस्था*ठंड के चलते गरम कपड़ों की बिक्री बढ़ी2 केएसेन 3 : खरसावां में अलाव जला कर आग तापते लोग2 केएसएन 4 : शुक्रवार को आसमान में छाये बादल संवाददाता, खरसावां बेमौसम बारिश से खरसावां, कुचाई व आसपास के क्षेत्र में जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. गुरुवार की रात से लेकर शुक्रवार को दिन भर रुक-रुक कर हुई बारिश से खरसावां में ठंड और अधिक बढ़ गयी है. आसमान में दिन भर बादल भी छाये रहे तथा धूप नहीं खिला. बारिश के कारण जल जमाव से लोगों को दिक्कत का सामना भी करना पड़ रहा है. अगले दो दिनों तक मौसम का हाल इसी तरह रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है. ऊपर से लगातार बिजली की कटौती ने भी लोगों की समस्या को बढ़ा दिया है. खरसावां, कुचाई व आस पास के क्षेत्र शीत लहरी के चपेट में आ गये है. लोगों को जगह- जगह अलाव जला कर आग तापते भी देखा जा रहा है. शीत लहरी के कारण शाम होते ही बाजार में सन्नाटा पसर जा रहा है. खरसावां में न्यूनतम तापमान लुड़क कर 7.2 डिग्री सेल्सियस तक चली गयी है. ठंड के कारण बाजार में गरम कपड़ों की बिक्री भी बढ़ गयी है. ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.कुचाई में अलाव की व्यवस्थाकुचाई . प्रशासन की ओर से कुचाई के कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. कुचाई सीओ प्रशांत भूषण ने बताया कि कुचाई चौक, सियाडीह, जोजोहातु व दलभंगा में अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था की गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
खरसावां : बेमौसम बारिश ने बढ़ायी ठंड
* 7.2 डिग्री सीसी तक पहुंचा न्यूनतम तापमान *प्रशासन ने कुचाई में की अलाव की व्यवस्था*ठंड के चलते गरम कपड़ों की बिक्री बढ़ी2 केएसेन 3 : खरसावां में अलाव जला कर आग तापते लोग2 केएसएन 4 : शुक्रवार को आसमान में छाये बादल संवाददाता, खरसावां बेमौसम बारिश से खरसावां, कुचाई व आसपास के क्षेत्र में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement