30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना लीज छह साल तक किया खनन

विजिलेंस की 25 सदस्यीय टीम ने जोड़ा-बड़बिल में मारे ताबड़तोड़ छापेबड़बिल : लीज क्षेत्र से बाहर संरक्षित वन क्षेत्र में खनन की सूचना और 29 जून को सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद 25 सदस्यीय विजलेंस टीम ने सोमवार को जोड़ा पहुंची. एसपी विजलेंस शशि भूषण के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पांच दलों […]

विजिलेंस की 25 सदस्यीय टीम ने जोड़ा-बड़बिल में मारे ताबड़तोड़ छापे
बड़बिल : लीज क्षेत्र से बाहर संरक्षित वन क्षेत्र में खनन की सूचना और 29 जून को सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद 25 सदस्यीय विजलेंस टीम ने सोमवार को जोड़ा पहुंची. एसपी विजलेंस शशि भूषण के नेतृत्व में पहुंची टीम ने पांच दलों में बंट कर बड़बिल स्थित दीपक स्टील के दो कार्यालयों पर छापा मारा.

जांच टीम जोडा खनिज उपनिदेशक तथा वन विभाग डीएफओ कार्यालय में भी गयी. सुबह से रात 8 बजे तक कागजातों को खंगालने के बाद टीम ने मंगलवार की सुबह 8 बजे से फिर जांच शुरू की. एक टीम जोड़ा खनिज उपनिदेशक के कार्यालय में दीपक स्टील तथा बीके मोहंती के सारे दस्तावेज निकालने में लगी रही.

एक टीम बड़बिल तहसीलदार से मिलकर आर डिपार्ट, वन विभाग तथा खनिज विभाग कर्मियों के साथ बीके मोहंती की माइंस के सीमांकन के लिए उलिबुरु पहुंची. यहां टीम ने पाया कि जहां कंपनी को लीज दी गई थी वहां माइंस है ही नहीं. टीम का नेतृत्व कर रहे एसपी शशि भूषण के मुताबिक लीज क्षेत्र में कोई खनन कार्य नहीं किया गया है और जिसे दीपक स्टील ने बीके मोहंती माइंस के नाम पर खोद डाला है वो संरक्षित तथा ग्रामीण वन जमीन है.

अभी कोई अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि इस बड़े गोलमाल को शाह आयोग भी नहीं पकड़ सका था. जांच शुरू होने की भनक पाकर चार दिन पूर्व ही दीपक स्टील का मालिक सपरिवार एक 407 ट्रक में जरु री कागजात समेत फरार हो गया है. जांच टीम ने खनन क्षेत्र से सैंपल भी लिया है.

क्या है मामला

उलिबुरु स्थित बीके मोहंती लौह खनिज ने वर्ष 2003 में बड़बिल की दीपक स्टील कंपनी के दीपक गुप्ता के नाम पॉवर ऑफअटर्नी दिया था. पर माइंस की लीज वर्ष 2002 में ही समाप्त हो गई थी. इसके बाद खनन व अन्य विभागों से मिलीभगत कर बिना लीज संरक्षित भूमि पर खनन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें