सरायकेला.
सरायकेला थाना अंतर्गत शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में विदेशी सरदार (37) व टिंकू महतो (23) शामिल हैं. घटना के बाद दोनों घायलों को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. पहली घटना, सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर कोलाबिरा के समीप नुवागांव निवासी विदेशी सरदार शनिवार की सुबह बाइक से सरायकेला आ रहा था. इसी दौरान कोलाबिरा बाजार से निकलते ही सामने से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी. वहीं बाइक सवार मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से उसे सरायकेला लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना में विदेशी के चेहरे और हाथ-पैर में गंभीर चोट आयी है. वह कोलाबिरा में किराये के मकान में रहकर काम करता था.पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी ठोकर
दूसरी घटना, जोरडीहा गांव निवासी टिंकू महतो दोपहर के करीब 3 बजे पैदल दुगनी की ओर आ रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही अज्ञात बाइक ने उसे ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया. घटना में युवक के चेहरे पर गहरी चोट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

