सरायकेला.
समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) गिरिजा शंकर महतो ने अक्तूबर माह में जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं व उनके संबंध में हुई कार्रवाई की जानकारी दी. डीटीओ ने बताया कि अक्तूबर 2025 में कुल 24 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. इसमें से 17 की मौत, 11 गंभीर रूप से घायल व तीन लोगों के मामूली चोट के मामले शामिल हैं. सभी घटनाओं में थाना क्षेत्रों द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गयी है.अवैध पार्किंग व अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करें
बैठक में डीसी ने जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, गोलचक्कर व मुख्य सड़कों पर आवश्यकता के अनुसार स्पीड लिमिट संकेतक, चेतावनी बोर्ड आदि की स्थापना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि मुख्य मार्ग, बाजार क्षेत्रों व व्यस्त चौक-चौराहों पर अवैध पार्किंग व अतिक्रमण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने जिले के सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों को निर्देश दिया कि वे अपने परिसरों में बिना हेलमेट प्रवेश पूर्णत: वर्जित करें व अपने कर्मियों को हेलमेट, सीट बेल्ट व अन्य सड़क सुरक्षा मानकों के पालन के प्रति जागरूक करें. डीसी ने जेआरडीसीएल व एनएचएआइ के पदाधिकारियों को जर्जर सडकों को अविलंब मरम्मत करने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश विनायक ने कहा कि जिले में हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग को सुनिश्चित करने के लिये विशेष जांच अभियान नियमित रूप से चलाया जाएं. मौके पर अपर उपायुक्त श्रवर्धन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, यातायात निरीक्षक सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

