सरायकेला : कपाली ओपी के आसाडुंगरी में गोलीकांड के 24 घंटे में पुलिस ने घायल मो. सैफ समेत पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में मो शेख फैयाज, शाहिद अंसारी, अफसर खान, मो आमिर इकबाल शामिल हैं, जबकि एक आरोपी मो सैफ अपनी ही पिस्तौल से गोली लगने के कारण टीएमएच में इलाजरत है.
Advertisement
कपाली में दहशत फैलाने के लिए की थी हवाई फायरिंग
सरायकेला : कपाली ओपी के आसाडुंगरी में गोलीकांड के 24 घंटे में पुलिस ने घायल मो. सैफ समेत पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में मो शेख फैयाज, शाहिद अंसारी, अफसर खान, मो आमिर इकबाल शामिल हैं, जबकि एक आरोपी मो सैफ अपनी ही पिस्तौल से गोली लगने के कारण टीएमएच में इलाजरत […]
बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी एस कार्तिक ने बताया कि भू-माफिया के इशारे पर चहारदीवारी निर्माण कर रहे लोगों में दहशत फैलाने के इरादे से गोली चलायी गयी थी. वारदात में नौ लोग शामिल थे, जिनमें से पांच की गिरफ्तारी हुई है.
फरार चार युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि घायल मो सैफ को पहले एमजीएम और फिर टीएमएच ले जाया गया.
गिरफ्तार अपराधियों ने अपने स्वीकृति बयान में बताया कि भूमि माफिया के इशारे पर ही दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की गयी थी. एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अफसर खान को मानगो अलवेला गार्डेन के पास से गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी के दौरान आजादनगर रोड नंबर 17 निवासी मो. शेख फैयाज के पास से रिवाल्वर बरामद की गयी है.
इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि कपाली आसाडूंगरी के शिबू सिंह द्वारा उक्त स्थल पर चाहरदिवारी का काम किया जा रहा था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ धीरेंद्र बंका, प्रकाश रजक आदि उपस्थित थे.
ये हथियार बरामद : आरोपियों के पास से आठ राउंड का एक रिवाल्वर, एक खोखा, दो बाइक, एक स्कूटी एवं तीन मोबाइल बरामद किये गये हैं.
ये हुए गिरफ्तार : मो शेख फैयाज (आजादनगर रोड नंबर 17 ग्रीन वैली), शाहिद अंसारी (आजादनगर रोड नंबर 17 ग्रीन वैली), अफसर खान ( मानगो रोड नंबर 17 मदिना मस्जिद), मो आमिर इकबाल (मिल्लतनगर कपाली )व मो सैफ (आजादनगर रोड नंबर 17) शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement